हमने कही बार जावा के प्रोग्रामो में पैकेज का उपयोग किया होगा , लेकिन कही विध्यार्ती इनकी उपयोगिता को समझने में कठिनाई महसूस करते है । आज के इस लेख में हम देखेंगे की पैकेज क्या है और इनका उपयोग क्यों किया जाता है । अंत में मैने जावा के कुछ पैकेज के नाम और उनके उपयोग का विवरण दिया है , इस से आपको इनके उपयोगिता को समझने में आसानी होगी ।
Search This Blog
Thursday, October 18, 2012
Monday, July 23, 2012
Hello Program Part 2
हमने अपनी पहली पोस्ट में देखा की हम हेल्लो वर्ल्ड को टर्मिनल पर किस प्रकार प्रिंट करा सकते है । आईये अब हम देखते है की इस प्रोग्राम को थोडा और interactive किस प्रकार बनाया जा सकता है ।
Thursday, July 12, 2012
star problem in java
जब भी हम कंप्यूटर की किसी नयी भाषा को सीखते है तो उस भाषा को पढ़ाने वाले गुरूजी हमे तारो की समस्या का सवाल पूछना नहीं भूलते । आज हम देखेंगे की इस समस्या का समाधान क्या है और इसको देखते ही झट से कैसे हल किया जा सकता है ।
Labels:
programs
Friday, May 4, 2012
Why we need classes?
आप में से बहुत लोग जरूर यह सोचते होंगे की हमे आखिर क्लास की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड भाषा है। हर जावा प्रोग्राम में कम से कम एक क्लास तो होती ही है। जब पहली बार प्रोग्रामिंग भाषाओ में वस्तुओं (objects ) के प्रयोग के बारे में सोचा गया, तब इन ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज को संग्रहित करने के लिए जगह की आवश्यता पड़ी । इसी जगह को हम क्लास कहते है।
Friday, March 9, 2012
For loop
फॉर लूप को समझने के लिए पहले आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होगे :
फॉर लूप की हमे क्या जरूरत है |
बिलकुल सही , कोई जरूरत नहीं है , अगर हमारे प्रोग्रामर जी एक ही बात को कही कही बार लिखने को तैयार हो तो , हम बिना फॉर लूप के भी आपना काम कर सकते है | जैसे
अगर हमे २ का पहाडा जावा में लिखना हो तो हम सिस्टम.आउट.प्रिंट से इसको इस प्रकार लिख सकते है :
System.out.println("2 * 1 = 2");
System.out.println("2 * 2 = 4");
System.out.println("2 * 3 = 6");
System.out.println("2 * 4 = 8");
System.out.println("2 * 5 = 10");
System.out.println("2 * 6 = 12");
System.out.println("2 * 7 = 14");
System.out.println("2 * 8 = 16");
System.out.println("2 * 9 = 18");
System.out.println("2 * 10 = 20");
लेकिन हमारे प्रोग्रामर जी को और भी बहुत काम है ,एवं उन्हें १० बार नहीं हजारो बार एक बात को लिखना पड़ता है , तो उन्होने फॉर लूप को बनाया और बाकी काम उस पर छोड़ दिया |
class ForLoop
{
public static void main(String args[]) {
int i,j;
for(i=1;i<=10;i++) {
System.out.println("2 *"+ i + "="+ 2*i);
}
}
}
class ForLoop
{
public static void main(String args[]) {
int i,j;
for(i=1;i<=10;i++) {
System.out.println("2 *"+ i + "="+ 2*i);
}
}
}
Thursday, March 8, 2012
Selection Sort
Selection सोर्ट सर्चिंग और सोर्टिंग का मेल है
हर पास में , बिना जमा हुआ नंबर जो सबसे छोटा या सबसे बड़ा हो , वो अपनी सही जगह पर जमा दिया जाता है ।selection सोर्ट को हमे अर्रे के कुल नम्बरों की संख्या से एक कम बार चलाना पड़ता है । इस सोर्ट में दो लूप होते है । अंदर वाला लूप तो अगली छोटी या बड़ी संख्या का पता लगता है और बाहर वाला लूप उसको उसकी सही जगह पर रख देता है ।
उदहारण के लिए निचे दिया हुआ अर्रे देखिये :
64 25 12 22 11 <- हमारे पास शुरू में यह अर्रे है
11 25 12 22 64 <-पहले पास में हमने 64 को अर्रे के हर एलिमेंट से compare किया और उसको उसकी सही जगह पर जमा दिया जो आखिर वाली या
11 12 25 22 64 <- दुसरे पास में हमने पहले एलिमेंट को दुसरे से compare किया और पाया की यह ठीक जमे हुए है , उसके बाद हमने दुसरे एलिमेंट को ऊपर वाले अर्रे में (25) को 12 से compare किया और फिर उनको ठीक से जमा दिया
11 12 22 25 64 <- अब हमे 22 को 25 से compare किया और उनकी position को ठीक क्या
11 12 22 25 64 <- अंत में हमारे पास sorted अर्रे है , जो हमारा पहला लक्ष्य था ।
// SelectionSort.java - integer अर्रे को सोर्ट करने का तरीका class SelectionSort { public static void main(String[] args) { int[] a = {11,12,22,25,64}; sort(a); for (int i = 0; i < a.length; i++){ System.out.println(a[i]); } } // sort function जो अर्रे को क्रम अनुसार जमाएगा static void sort(int[] data) { int next, indexOfNext; for (next = 0; next < data.length - 1; next++) { indexOfNext = min(data,next,data.length - 1); swap(data, indexOfNext, next); } } // दी गए सभी इंडेक्स में से // सबसे छोटे एलेमेन्ट की इंडेक्स का पता लगाना static int min(int[] data, int start, int end) { int indexOfMin = start; // initial guess for (int i = start+1; i <= end; i++) if (data[i] < data[indexOfMin]) indexOfMin = i; // found a smaller value return indexOfMin; } // अर्रे की entries की अदला बदली करना static void swap(int[] data, int first, int second){ int temp; temp = data[first]; data[first] = data[second]; data[second] = temp; } }
Bubble Sorting
आज हम बबल सोर्ट का प्रोग्राम जावा में बनायेगे । हम इसको इतनी बारीकी से सीखेंगे की आज के बाद आपको इस प्रोग्राम को किसी भी कंप्यूटर भाषा में बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी ।
उदहारण के लिए एक अर्रे लीजिये "5 1 4 2 8" और इसको सोर्ट कीजिये छोटे से बड़े नंबर की तरफ बबल सोर्ट के द्वारा ।
हर स्टेप में , नंबर जो बोल्ड में लिखे हुए है उन्हें compare करेंगे और उसके लिए हमे तीन पास की आवश्यकता है ।
पहला पास:
( 5 1 4 2 8 ) ( 1 5 4 2 8 ), यहाँ पर अल्गोरिथम पहले दो नंबर को compare करेगी और फिर उन्हें स्वेप करेगी ।
( 1 5 4 2 8 ) ( 1 4 5 2 8 ), Swap करो क्यों की 5 > 4
( 1 4 5 2 8 ) ( 1 4 2 5 8 ), Swap करो क्यों की 5 > 2
( 1 4 2 5 8 ) ( 1 4 2 5 8 ), यहाँ पर क्यों की सारे एलेमेन्ट पहले से ही आर्डर में है( 8 > 5 ) इसीलिए अल्गोरिथम उन्हें स्वप नहीं करेगी ।
दूसरा पास :
( 1 4 2 5 8 ) ( 1 4 2 5 8 )
( 1 4 2 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 ), Swap करे क्यों की 4 > 2
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
तीसरा Pass:
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
( 1 2 4 5 8 ) ( 1 2 4 5 8 )
/*
जावा का बबल सोर्ट का example
इस example से हमे यह पता लगेगा की बबल सोर्ट से हम integers को कैसे सोर्ट करते है । बबल सोर्ट सोर्टिंग अल्गोरिथम में सबसे आसन है ।
*/
public class BubbleSort {
public static void main(String[] args) {
//integer अर्रे जिसे हम सोर्ट करना चाहते है
int intArray[] = new int[]{5,1,4,2,8};
//सोर्टिंग से पहले इस अर्रे को प्रिंट कराये
System.out.println("Array Before Bubble Sort");
for(int i=0; i < intArray.length; i++){
System.out.print(intArray[i] + " ");
}
//bubble sort अल्गोरिथम के द्वारा अर्रे को सोर्ट करने वाला function
bubbleSort(intArray);
System.out.println("");
// bubble sort अल्गोरिथम के बाद अर्रे को प्रिंट करना
System.out.println("Array After Bubble Sort");
for(int i=0; i < intArray.length; i++){
System.out.print(intArray[i] + " ");
}
}
private static void bubbleSort(int[] intArray) {
/*
* bubble सोर्ट में हम अर्रे को पहले नंबर से traverse करते है
* और array_length - 1 तक compare करते रहते है and और हर एलिमेंट को उसके अगले नंबर
* से compare किया जाता है
* नंबर को स्वेप अगले नंबर से स्वेप करे अगर अगला नंबर बड़ा हो ।
*
* Bubble sort की स्टेप्स इस प्रकार है
*
* 1. Compare array[0] & array[1]
* 2. If array[0] > array [1] swap it.
* 3. Compare array[1] & array[2]
* 4. If array[1] > array[2] swap it.
* ...
* 5. Compare array[n-1] & array[n]
* 6. if [n-1] > array[n] then swap it.
*
* इस स्टेप के बाद आखरी इंडेक्स में हमे सबसे बड़ा नंबर मिलेगा
*
* इसी स्टेप को repeat करो array[1] to array[n-1]
*
*/
int n = intArray.length;
int temp = 0;
for(int i=0; i < n; i++){
for(int j=1; j < (n-i); j++){
if(intArray[j-1] > intArray[j]){
//swap the elements!
temp = intArray[j-1];
intArray[j-1] = intArray[j];
intArray[j] = temp;
}
}
}
}
}
/*
बबल सोर्ट का output इस प्रकार होगा
Array Before Bubble Sort
5 1 4 2 8
Array After Bubble Sort
1 2 4 5 8
*/
Sunday, March 4, 2012
Harmonic Series
हारमोनिक series वो series होती है जो लयबद्ध(संगीत में ) तरीके से लिखी जाती है । ऊपर दी गयी series को देख कर हम यह पता लगा सकते है की इसमें १०० वा नंबर क्या होगा? इसी प्रकार अगर में आपसे इन १०० नंबर का जोड़निकालने को कहू तो भी आप निकाल सकते है । हम यहाँ ऐसा प्रोग्राम बना रहे है जो यह जोड़ हमारे लिए निकाल सकता है ।
/************************************************************************* * Compilation: javac Harmonic.java * Execution: java Harmonic N * * इस हारमोनिक क्रम का N नंबर तक का जोड़ प्रिंट करेगा: 1/1 + 1/2 + ... + 1/N.
* * % java Harmonic 10 * 2.9289682539682538 * * % java Harmonic 10000 * 9.787606036044348 * *************************************************************************/ public class Harmonic { public static void main(String[] args) { // command-line पर दी गयी संख्या int N = Integer.parseInt(args[0]); // compute 1/1 + 1/2 + 1/3 + ... + 1/N double sum = 0.0; for (int i = 1; i <= N; i++) { sum += 1.0 / i; } // Nth harmonic नंबर प्रिंट करेगा System.out.println(sum); } }
Introduction of While loop
While लूप बहुत ही महत्वपूर्ण लूप है . इस लूप को हम जब तब चलाते है जब तक की इस लूप के अंदर
की condition false नहीं हो जाती । जैसे की हमे दो दी टेबल लिखनी है तो हम प्रोग्राम को बता सकते है
की हम टेबल तब तक प्रिंट करना चाहते है जब तक i की value १० नहीं हो जाये|
इस प्रोग्राम में हम २ की टेबल प्रिंट करेंगे . यह बहुत आसन प्रोग्राम है आप इसको एक बार बनाये और
फिर इसको समझने की कोशिश करे तो आपको While लूप का महत्व भी पता लग जाएगा ।
/************************************************************************* * Compilation: javac TwoTable.java * Execution: java TwoTable * * दो की टेबल प्रिंट करो जब तक इ की value १० ना हो जाए । इन values के लिए i = 1 to 10. * इस काम को हम While लूप के साथ करेंगे और समझेंगे की बार बार repeat होने वाले काम को While * लूप से कैसे किया जा सकता है । * % java TwoTable * 2 * 1 = 2 * 2 * 2 = 4
* 2 * 3 = 6* 2 * 4 = 8 * 2 * 5 = 10* 2 * 6 = 12* 2 * 7 = 14
* 2 * 8 = 16
* 2 * 9 = 18* 2 * 10 = 20
* *************************************************************************/ public class TwoTable { public static void main(String[] args) { // पुराना तरीका while लूप के बिना System.out.println("2 * 1 = 2"); System.out.println("2 * 2 = 4"); System.out.println("2 * 3 = 6"); // बची हुई टेबल नए तरीके के साथ जिसमे हम while लूप का उसे करेंगे int i = 4; while (i <= 10) { System.out.print("2 * " + i + " = "); System.out.println(2*i); i = i + 1; } } }
सम्भंदित विडियो:
Sunday, January 15, 2012
Finding a integer in Array
/**
* हम इस प्रोग्राम में एक अर्रे A में N integer को सर्च करेंगे, अगर N हमे अर्रे में नहीं मिला तो
* हम -1 को return करेंगे अन्यथा अगर N अर्रे में है तो हमे जहा अर्रे मिला उसका index को return
* करेंगे, index i की वोह पहली value है जो A[i] == N condition को satisfy करती है.
*/
* हम इस प्रोग्राम में एक अर्रे A में N integer को सर्च करेंगे, अगर N हमे अर्रे में नहीं मिला तो
* हम -1 को return करेंगे अन्यथा अगर N अर्रे में है तो हमे जहा अर्रे मिला उसका index को return
* करेंगे, index i की वोह पहली value है जो A[i] == N condition को satisfy करती है.
*/
Subscribe to:
Posts (Atom)