Search This Blog

Friday, March 9, 2012

For loop

फॉर लूप को समझने के लिए पहले आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होगे :

फॉर लूप की हमे क्या जरूरत है |
बिलकुल सही , कोई जरूरत नहीं है , अगर हमारे प्रोग्रामर जी एक ही बात को कही  कही बार लिखने को तैयार हो तो , हम बिना फॉर लूप के भी आपना काम कर सकते है | जैसे 

अगर हमे २ का पहाडा जावा में लिखना हो तो हम सिस्टम.आउट.प्रिंट से इसको इस प्रकार लिख सकते है :

System.out.println("2 * 1 = 2");
System.out.println("2 * 2 = 4");
System.out.println("2 * 3 = 6");
System.out.println("2 * 4 = 8");
System.out.println("2 * 5 = 10");
System.out.println("2 * 6 = 12");
System.out.println("2 * 7 = 14");
System.out.println("2 * 8 = 16");
System.out.println("2 * 9 = 18");
System.out.println("2 * 10 = 20");

लेकिन हमारे प्रोग्रामर जी को और भी बहुत काम है ,एवं उन्हें १० बार नहीं हजारो बार एक बात को लिखना पड़ता है , तो उन्होने फॉर लूप को बनाया और बाकी काम उस पर छोड़ दिया |


class ForLoop
{
public static void main(String args[]) {
int i,j;
for(i=1;i<=10;i++) {

System.out.println("2 *"+ i + "="+ 2*i);
}




}



}

No comments:

Post a Comment