हमने कही बार जावा के प्रोग्रामो में पैकेज का उपयोग किया होगा , लेकिन कही विध्यार्ती इनकी उपयोगिता को समझने में कठिनाई महसूस करते है । आज के इस लेख में हम देखेंगे की पैकेज क्या है और इनका उपयोग क्यों किया जाता है । अंत में मैने जावा के कुछ पैकेज के नाम और उनके उपयोग का विवरण दिया है , इस से आपको इनके उपयोगिता को समझने में आसानी होगी ।