आप में से बहुत लोग जरूर यह सोचते होंगे की हमे आखिर क्लास की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड भाषा है। हर जावा प्रोग्राम में कम से कम एक क्लास तो होती ही है। जब पहली बार प्रोग्रामिंग भाषाओ में वस्तुओं (objects ) के प्रयोग के बारे में सोचा गया, तब इन ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज को संग्रहित करने के लिए जगह की आवश्यता पड़ी । इसी जगह को हम क्लास कहते है।