Search This Blog

Thursday, September 15, 2011

The Main Method

    import java.util.Date;
    class DateApp {
        public static void main(String args[]) {
            Date today = new Date();
            System.out.println(today);
        }
    }

DateApp जैसी ऊपर दी गयी application में तोह  main() method आवश्यक है | इसको लिखने का तरीका निचे दिया हुआ है |

    public static void main(String args[])

main() method को लिखने के तरीके में तीन modifiers होते है |

public : जोह यह बताता है की मैंन मेथड किसी भी ऑब्जेक्ट के द्वारा कॉल किया जा सकता है  

static : से यह प्रोग्राम को यह बताता है की यह एक स्थिर मेथड है , यह मेमोरी में एक बार ही इंकित होगा और इसका स्कोप मेथड के भीतर तक ही रहेगा | साथ ही इसे जहा भी कॉल करेंगे यह वही पर पेस्ट हो जाएगा |.  

void : का मतलब है की यह मेथड कोई भी value  रिटर्न नहीं करेगा |

main() : मेथड जावा में बिलकुल c या c++ की तरह होता है | जब भी सिस्टम किसी प्रोग्राम को चलाना शुरू करता है तोह यह main() function को सबसे पहले कॉल करता है | उसके बाद main function उन सभी  function  को कॉल करता है जो उस प्रोग्राम को चलाने में आवश्यक है |

    जैसा की आप निचे लिखे आदेश ( instruction ) में देख सकते है की यह स्ट्रिंग टाइप का आर्गुमेंट ले रहा है |
        public static void main(String args[])

   स्ट्रिंग्स का अरे (array ) वोह तरीका है जिससे हम चलते हुए प्रोग्राम में कुछ जानकारी प्रोग्राम को दे सकते है | अरे की हर स्ट्रिंग को हम कमांड लाइन आर्गुमेंट कहेंगे | कमांड लाइन आर्गुमेंट , इसको उपयोग करने वालो को application के काम करने के तरीके में फेरबदल करने में सहायता करता है उसको बिना दुबारा compile  किये .

No comments:

Post a Comment