आज हम कुछ आसन प्रोग्राम देखेंगे जिसकी मदद से हमे जावा को नज़दीक से जनने का मौका मिलेगा |
public class UserArgument {
public static void main(String[] args) {
System.out.print("Hi, ");
System.out.print(args[0]);
System.out.println(". How are you ?");
}
}
इस प्रोग्राम को समझने के लिए पहले आपको इससे बनाना होगा. तो फिर शुरू हो जाईये और देखिये इस प्रोग्राम का क्या आउट पुट आता है | प्रिंट कमांड में कुछ परिवर्तन करके देखिये | आपको एर्रोर से डरने की जरूरत नहीं है | जब तक आप गलतिय नहीं करेंगे सीखेंगे कैसे ? इसीलिए शुरू हो जाईये और इस प्रोग्राम को अपने टेक्स्ट एडिटर में खुद टाइप कीजिये |
यह प्रोग्राम compile तो वैसे ही होगा जैसे बाकी प्रोग्राम होते है (javac UserArgument.java) ,पर execute करते waqt आपको आर्गुमेंट भी supply करना होगा जैसे : java UserArgument Cg
जो भी आप आर्गुमेंट यहाँ देंगे वोह output में दो स्ट्रिंग्स के बीच में दिखेगा , जैसे ऊपर मेने Cg दिया है तो output इस प्रकार दिखेगा : Hello Cg How are you?
public class UserArgument { public static void main(String[] args) { System.out.print("Hi, "); System.out.print(args[0]); System.out.println(". How are you ?"); } }
No comments:
Post a Comment